EPFO : कोई भी कर्मचारी जब भी कंपनी से रिटायर / कंपनी छोड़ते है तो उनके मन में एक ख्याल तो जरूर आता है की मेरा (EPFO) PF का पैसा कैसे निकाले क्या प्रतिक्रिया है, वैसे तो ज्यादा तर लोग Ofline फॉर्म भर कर EPFO कार्यालय में जमा करते है, जिसमे पैसा निकलने में बहुत ही टाइम लगता है ,हालांकि अब EPFO ने प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है अब ईपीएफ खाताधारक ऑनलाइन क्लेम फॉर्म जमा कर सकते हैं। जिससे आपने खाते का पैसा 7 से 8 दिन में आपके खाता में जमा हो जाता है |
PF Withdrawal : करने की पूरी जानकारी Step By step
Note : PF से पैसे निकालने से पहले Balance की जानकारी होना जरूरी है। उसके बाद आपका UAN Number active होना चाहिए। साथ में UAN Number, Adhar और PAN Card साथ में बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए। यूएएन को एक्टिवेट करते समय इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी चालू होना चाहिए।
PF Withdrawal Step (01) : Google पर जाये और Search करे “epfo member home”

PF Withdrawal Step(02) : आये हुए रिजल्ट में सबसे ऊपर “member home” पर क्लिक करे |

PF Withdrawal Step(03) : आये हुए रिजल्ट में सबसे पहले अपना ”UAN Number” उसके बाद ”Password” और साथ में ”Captcha Code” डाल कर sign in पर click करे |

PF Withdrawal Step(04) : पहले Online service पर क्लिक करे उसके बाद ”CLAIM FORM-31,19,10C &10D” Option पर क्लिक करे

PF Withdrawal Step(05) : आपको अपना PF Account से लिंक बैंक Account डाल कर verify पर click करे |

PF Withdrawal Step(06) : यहा पर अगर अकाउंट नंबर वेरीफाई हो जाता है तो आगे आपको “Process For Online Claim” पर क्लिक करना है |