Facebook Account को Page में Convert कैसे करें | New Tricks

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें | New Tricks | क्या मैं अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज 2022 में बदल सकता हूं? | How to convert Facebook profile to page 2023

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें | New Tricks

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें : दोस्तों फेसबुक के तरफ से एक अच्छा अपडेट आया है जिसमे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में बदल सकते है, और अपने अपलोड किये हुए फोटो और वीडियो से अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते है, लेकिन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में बदलना होगा, तो आज आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा आसान तरीका बताने वाला हु , जिससे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में बहुत ही आसानी से बदल पाएंगे |

फेसबुक के बारे में

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें : Facebook एक बहुत ही पॉपुलर Social Media Network है यहा पर हम अपने Friends से Family Members से Online जुड़े रह सकते है, India में आज के तारिक में Facebook के टोटल यूजर ३२९. ६५ मिलियन है, जो की पुरे दुनिया में नंबर एक पर है, फेसबुक पर हम अपनी Personal, Professional Experience एक दुसरे के साथ Share कर सकते हैं, इतना ही नहीं आज Business Owner अपने Business को भी Free में Facebook पर Online Promote कर रहे हैं, यदि आप भी Business Man है या कोई Family Business है तो आप अपने Business को यहाँ Free में Online Advertise कर सकते हैं |

फेसबुक प्रोफाइल को पेज में बदलने से पहले Important Point

  • अपने फोटोज,और वीडियो जरूर से चेक कर लें. यदि आपका कोई जरूरी फोटो है तो उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर रख ले |
  • अपने किसी नजदीकी दोस्त के मस्सगे को देख लें. यदि कोई Important Message है तो उसका अपने फोएन में बैकअप बना के Backup रख लें |
  • यदि आपके पास पहले से कोई Page बना रखे हैं तो उसका Admin अपने Friend या किसी Family Member को बना दे |
  • यदि आपके फेसबुक Profile में कोई जरूरी या Personal Data हो जिसका आपको आगे जरूरत पड़ सकता है उसे अपने फ़ोन में Backup जरूर रख लें |

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें

Step : 1 सबसे पहले आप उस Facebook Account में login करें जिसे आप Page में Convert करना चाहते हैं.
उसके बाद अपने प्रोफाइल सेटिंग पर जाये उसके बाद दाहिने साइड में दिए तीन डॉट पर क्लिक करे जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है |

Facebook Page Link

Step : 2 आये हुए रिजल्ट में सबसे निचे आपको Turn on Professional mode का ऑप्शन मिल जाता है, उसके बाद आपको Turn on Professional mode पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है |

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें

Step : 3 Turn On Professional mode पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नई पेज खुल कर आ जाता है, यह पर आपको professional mode के बारे में कुछ जानकारी दिया है, जिसको आपको पूरा पढ़ने के बाद Turn On पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है |

Facebook Account को Page में Convert कैसे करें : Turn On करने के बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल पेज में बदल जायेगा और आपके जितने भी दोस्त है सभी आपको follower में बदल जायेंगेऔर आप अपने फेसबुक पर अपलोड किये हुए वीडियो फोटो पर पैसा कमा सकेंगे |

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Sare करे

और भी पढ़े

  • इंस्टाग्राम रील्स कैसे डाउनलोड करे Click Hare
  • आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे Click Hare 
  • पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे Click Hare
  • लेटेस्ट जॉब ओपेनिंग २०२३ Click Hare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top